पवित्र श्रावण महीने में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यूपी में कानून व्यवस्था चाक चौबंद है। मुजफ्फरनगर में अब कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के साथ साथ एटीएस कमांडो को भी तैनात किया गया है। मुजफ्फरनगर में शिव चौक के आसपास की सुरक्षा का जिम्मा एटीएस को सौंपा गया है। जिले में कावड़ यात्रा के दौरान हो रही घटनाओं को देखते हुए एटीएस कमांडो की तैनाती की गई है। इस तैनाती की जानकारी मुजफ्फरनगर के एसपी अभिषेक सिंह ने दी।
#muzaffarnagar #kanwaryatra #atscommando #ats #uppolice #kanwaryatrasecurity