Uttarkashi में बढ़ा भागीरथी नदी का जलस्तर

2024-07-27 12

गंगोत्री धाम में अचानक बारिश के कारण भागीरथी नदी का पानी तेजी से बढ़ गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। लेकिन श्रद्धालुओं को समय पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। इस बारिश के कारण धाम के स्नान घाट पानी में डूब गए हैं। बता दें उत्तरकाशी जिले में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद हो गए थे, जिससे तीर्थ यात्रा और कांवड़िये जगह-जगह फंस गए थे। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया था। देर शाम हाईवे खुलने के बाद यातायात सुचारू हो गया है।

Videos similaires