नवी मुंबई के शहाबाज गाव, बेलापूर में तीन मंजिला इमारत 'इंदिरा निवास' तड़के चार बजकर 35 मिनट पर ढह गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दो लोग इमारत में फंसे हुए हैं। इस बिल्डिंग के भवन में पहले झटके महसूस होने के कारण सभी निवासी जल्दबाजी में बाहर निकले। हालांकि, दो लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। मौके पर पुलिस, अग्निशमन दल और नगरपालिका के अधिकारी पहुंचे हैं और बचाव कार्य जारी है।
#buildingcollapsed #mumbai #maharastra