Watch Video: जलदाय विभाग का कामकाज रहा ठप, रैली निकाल कर जताया विरोध

2024-07-26 46

राजस्थान सरकार की ओर से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को राजस्थान जलप्रदाय एवं सीवरेज निगम यानी आरडब्ल्यूएसएससी में हस्तांतरित किए जाने के निर्णय के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश के अन्य जिलों की भांति सीमांत जैसलमेर जिले में जलदाय विभाग का कामकाज पूरी तरह से ठप रखा गया। इस दौरान 600 से अधिक अधिकारियों और कार्मिकों ने सामूहिक अवकाश लिया। शुक्रवार को जैसलमेर मुख्यालय पर सरकार से निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग करते हुए गांधी दर्शन के आगे गांधी प्रतिमा के समक्ष जोर-शोर से नारेबाजी की गई और बाद में जुलूस के रूप में कार्मिक कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस मुद्दे को लेकर बनाई गई संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के आगे भी कर्मचारियों ने सरकार के निर्णय को तानाशाही बताते हुए विरोध के स्वर मुखर किए। इस मौके पर अतिरिक्त कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। शुक्रवार को जलदायकर्मी सुबह नगरखण्ड कार्यालय में एकत्रित हुए और वहां से महात्मा गांधी प्रतिमा तक पहुंचे। रैली में अधिकारी, तकनीकी एवं मंत्रालयिक कर्मचारी संगठनों के नेता व बड़ी संख्या में कार्मिक शामिल थे।

Videos similaires