दिल्ली एक्सप्रेस वे पर एक कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने कार सवार व्यक्ति को बुरी तरह पीटा और उसकी गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ कर डाली। कांवड़ियों ने मौके पर जमकर बवाल काटा।
गाजियाबाद के रहने वाले विकास और ऋषभ और कांवड़ियों के साथ हरिद्वार से जल लेकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में आ रही तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर के कारण विकास का कांवड़ खंडित हो गया। लोगों ने पूरी घटना की वीडियो बना ली। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।