Kargil Vijay Diwas पर Haryana के Panchkula के Western Command में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

2024-07-26 5

26 जुलाई शुक्रवार को देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। कारगिल युद्ध को 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर देश की आन बान शान के लिए खुद की जान कुर्बान करने वाले वीर शहीदों को हर देशवासी याद कर रहा है। हरियाणा के पंचकूला के वेस्टर्न कमांड में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कारगिल के शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस दौरान उनके साथ सेना के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। कारगिल के युद्ध में हमारे वीर जवानों ने बहादुरी से भारत को विजय दिलाई। ये दिवस भारत के इतिहास में स्वर्णिम पन्नों में लिखा जाएगा।

#kargilvijaydiwas #kargilwar #kargilwarmartyrs #haryana #governer #bandarudattatreya #panchkula #haryananews