हाड़ौती का मिनी गोवा बरधा बांध पर चली चादर, जिले भर में बरसे मेघ
2024-07-26 235
शहर सहित जिलेभर में गुरुवार को बारिश हुई। बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं हाड़ौती के मिनी गोवा नाम से बरधा बांध में चादर चल गई। हालांकि शहर में सुबह से मौसम सुहावना होने के साथ तेज बारिश की उम्मीद थी,लेकिन रिमझिम होकर रह गई।