Jammu-Kashmir की पहचान G-20 जैसे Global Summit की अहम बैठक करने के लिए हो रही है: PM Modi

2024-07-26 6

कारगिल विजय दिवस की 25 साल पूरे हो गए हैं इस मौके पर द्रास में कारगिल युद्ध के शहीदों की याद में बनाए गए कारगिल वॉर मेमोरियल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज जब मैं उस जगह से बोल रहा हूं जहां आतंक के आकाओं को मेरी आवाज सीधे सुनाई पड़ रही है मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। आतंकवाद को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। लद्दाख हो या फिर जम्मू-कश्मीर, विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त करके ही रहेगा। पीएम ने कहा, कुछ ही दिन बाद 5 अगस्त को आर्टिकल 370 का अंत हुए 5 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर आज नए भविष्य की बात कर रहा है, बड़े सपनों की बात कर रहा है। जम्मू-कश्मीर की पहचान जी20 (G-20) जैसी वैश्विक शिखर सम्मेलन (Global Summit) की अहम बैठक करने के लिए हो रही है।