दिल्ली मे हल्की बारिश हो या फिर तेज दिल्ली वालों को समस्याएं झेलना एक तरह से वरदान हो गया है. बारिश के बाद सड़कों, गलियों, घर, दफ्तर हर जगह जल भराव हो गया है. साथ मे ट्रैफिक जाम की समस्या से भी दो चार होना पड़ता है.दरअसल शुक्रवार को तड़के सुबह से हो रही बारिश के कारण दिल्ली का मौसम बेहद सुहाना हो गया है, लेकिन उसके बाद दिल्ली वालों को समस्याएं भी झेलनी पड़ रही है. मुनिरका के पास के यहां बारिश के कारण जलभराव हो गया है जिसकी वजह से भारी जाम लगा हुआ है. वहीं साकेत मेट्रो स्टेशन के पास कमर तक पानी भरा हुआ. जिसके चलते दो पहिया वाहनों को जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव के कारण दिल्लीवासी दिल्ली सरकार को खूब कोस रहे हैं और कहा केवल टीवी पर आकर कहते हैं की हमने नालों की सफाई करा दी है लेकिन अब सच्चाई सबके सामने है.
#RainfallinDelhiNCR #Waterlogging #Jam #SaketMetroStation