41 गाडि़या लोहार परिवारों को भूखंड आवंटित

2024-07-25 29

एडीए ने निकाली लॉटरी

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण परिसर में गाडि़या लोहार समाज के लोगों को निशुल्क भूखंड आवंटन के लिए लॉटरी प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हुई। इसमें प्राप्त आवेदनों में से 41 पात्र आवेदकों को कायड़ में करीब 50 वर्गमीटर के भूखंड आवंटित किए गए। प्राधिकरण आयुक्त नित्या के. ने बताया कि कुल 88 भूखंड थे। इनमें से 64 के लिए लॉटरी निकाली गई। इनमें से 41 आवेदक पात्र पाए जाने पर उन्हें भूखंड आवंटित कर दिए गए। अब आगामी प्रक्रिया में इनके दस्तावेज जांचने के बाद कब्जे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Videos similaires