Kargil Vijay Diwas से पहले जानिए Hamirpur के शहीद प्रवीण कुमार की कहानी

2024-07-25 4

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल के गांव सुनहाणी के प्रवीण कुमार ने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की थी। कारगिल विजय दिवस के मौके पर प्रवीण कुमार की शहादत से आज भी परिजनों की आंखें नम हो जाती हैं लेकिन प्रवीण की शहादत पर उनकी पत्नी किरण कुमार आज भी नाज करती हैं। वहीं शहीद प्रवीण कुमार की बेटी निशा कुमारी भी अपने पिता की शहादत पर नाज करती हैं उन्होंने बताया कि वो भी अपने पिता की तरह सेना में भर्ती होना चाहती हैं। शहीद प्रवीण कुमार की पत्नी किरण कुमारी ने बताया कि जब उन्हें अपने पति की शहादत का पता चला तो वह चक्कर खाकर गिर गई थीं। पति के शहीद होने से बहुत दुख हुआ। उनकी कमी कभी भी पूरी नहीं हो सकती। वहीं शहीद प्रवीण कुमार की बेटी निशा कुमारी ने बताया कि उस समय वह बहुत छोटी थीं जब उनके पिता ने शहादत पाई थी। लेकिन आज वह अपने पिता की शहादत पर नाज करती हैं। उन्होंने बताया कि वह बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहती हैं।

#kargilvijaydiwas #kargilwar #martyrpraveenkumar #hamirpur #indianarmy #pakistan

Free Traffic Exchange

Videos similaires