छत्तीसगढ़ के भिलाई में NIA टीम ने जामुल लेबर कैम्प में रेला NGO के संचालक छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा पदाधिकारी कलादास डहरिया के घर छापा मार कार्रवाई की है तकरीबन तीन से चार घंटे की पूछताछ के बाद एनआईए के टीम वापस लौट गई है बताया जा रहा है कि NIA की टीम रांची से आई थी। भिलाई में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी कलादास डहरिया से पूछताछ करने NIA की टीम पहुंची थी। कलादास डेहरिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सुबह एनआईए की मेरे घर पर पहुंची थी। मेरे घर की तालाशी ली गई। मुझेसे पूछा गया कि क्या आपके संबंध देश विरोधी गतिविधियों में है क्या? जिस पर मैंने कहा कि मेरा किसी भी देश विरोधी गतिविधियों कोई भी संलिप्तता नहीं है। मेरे घर से लैपटॉप, पेनड्राइव और मेरा मोबाइल लेकर गए हैं और मुझे 1 अगस्त को रांची एनआईए ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है।
#Chhattisgarh #Chhattisgarhnews #NIA #NIAraid #trending #NIAchhapaChhattisgarh #Chhattigarhmuktimorcha #news #raipurnews