Paris Olympics में भारत के Chef-de-Mission Gagan Narang ने कही बड़ी बात

2024-07-25 0

फ्रांस के शहर पेरिस में 26 जुलाई से ओलंपिक्स खेलों की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय दल के इवेंट्स की शुरूआत 25 जुलाई से हो जाएगी। इस दौरान आईएएनएस से खास बात करते हुए लंदन ओलंपिक के पदक विजेता और पेरिस ओलम्पिक के लिए गए हुए भारतीय दल के शेफ-डी-मिशन गगन नारंग ने कहा कि मुझे बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है कि मैं यहां शेफ डी मिशन के तौर पर आया हूं। मेरे ऊपर काफी प्रेशर भी है लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं इस प्रेशर को अच्छे से हैंडल कर पाऊंगा।

#parisolympics2024 #parisolympics #france #paris #indiancontingent #gagannarang #chefdmission #gagannarangolympics