पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर देश विदेश से प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। इसी कड़ी मे आईएनएस से बातचीत करते हुए ऑस्ट्रिया से अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ आई एक प्रशंसक ने बताया कि पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह को लेकर बहुत उत्साहित हैं। यह एक अद्भुत शहर है। उन्होने बताया कि वे उनकी बेटी का जन्मदिन और पेरिस ओलंपिक 2024 को साथ में सेलिब्रेट करेंगी।
#ParisOlympic #Olympic #IndianAthelete #Olympic2024 #Paris #France #Fans