Panna Diamond: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बुधवार को एक गरीब मजदूर को बेशकीमती हीरा मिला है। कृष्णा कल्याणपुर स्थित पटी उथली हीरा खदान में राजू गोड़ को 19.22 कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा पाया है। जेम क्वालिटी वाले इस हीरे की अनुमानित कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
~HT.95~