Lalu Prasad Yadav ने कहा "Nitish Kumar सरेंडर कर गए हैं"

2024-07-25 9

दिल्ली से पटना पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने विशेष राज्य के दर्जे को लेकर बयान दिया है, विशेष राज्य का दर्जा बिहार को नहीं मिला बिल्कुल निराशाजनक रहा है। केंद्र ने बिहार को झुनझुना बजाने के लिए दे दिया है, नीतीश कुमार फेल हो गए सरेंडर कर गए बीजेपी के सामने। विशेष राज्य का दर्जा बिहार को नहीं मिलना निराशाजनक है।

#Nitishkumar #lalunitishkumar #Laluonnitish #nitish #laluprasadyadav #Bihar #BiharNews