Kiren Rijiju ने कहा, Opposition Party ने देश के लोगों द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान किया'

2024-07-25 3

केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, विपक्षी दल ने पीएम मोदी के लिए ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए भारत के लोगों द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान किया है। किसी व्यक्ति के लिए लोकतांत्रिक रूप से लगातार तीसरा कार्यकाल प्राप्त करना अद्वितीय है। पीएम मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हमारा राजनीतिक प्रचार समाप्त हो गया है और अब हमें अपना समय राष्ट्र को समर्पित करना चाहिए। कल, विपक्षी दल ने दो काम किए उन्होंने देश के लोगों द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान किया और पीएम मोदी के ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल का अनादर किया। ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. NDA के लोगों ने बजट के बारे में अच्छी तरह से सुझाव दिया है लेकिन विपक्ष के लोगों ने बजट के अच्छे प्रावधान का जिक्र ना करते हुए केवल गाली देने का काम किया है ।