Chhattisgarh : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी व राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने 24 जुलाई को रायपुर में कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बने सिर्फ 7 महीने हुए हैं, आंकड़े बताते हैं कि कानून-व्यवस्था चरमरा गई है, नक्सली घटनाएं हो रही हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon session) 22 जुलाई को शुरू हुआ है। यह 31 जुलाई तक चलेगा।