Budget पर केंद्रीय मंत्री Hardeep Singh Puri ने कहा, “केंद्र सरकार Bihar सरकार की सहायता करेगी”

2024-07-24 76

बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह पूरे देश का बजट है। अगर आप पूर्वांचल की बात करोगे तो वेस्ट बंगाल आता है, उड़ीसा आता है, बिहार आता है, हिमाचल प्रदेश आता है। राबड़ी देवी को खुशी होनी चाहिए। हर साल बाढ़ आती है कहते हैं कि नेपाल से समस्या आती है, अगर नेपाल से समस्या आती है तो केंद्र सरकार बिहार सरकार की सहायता करेगी।

#Budget2024 #NirmalaSitharaman #AmritKal #StockMarket #RaviAgrawal #MiddleClass