पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर देश विदेश से प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। इसी कड़ी मे आईएनएस से बातचीत करते हुए पेरिस में खेल गांव के बाहर एक प्रशंसक एलन का कहना है यह मेरा पांचवां ओलंपिक है। मुझे टिकट इकट्ठा करना पसंद है और मेरे पिता ने एक प्रशंसक के रूप में 15 ओलंपिक को कवर किया है। मैं चाहता हूं कि भारत यहां पेरिस में अच्छा प्रदर्शन करे।
#ParisOlympic #Olympic #IndianAthelete #Olympic2024 #Paris #France #Fans