दो दशकों से भारतीय टेबल टेनिस का चेहरा रहे अचंत शरत कमल पेरिस ओलंपिक 2024 में रिकॉर्ड पांचवीं बार ओलंपिक में भाग लेने के पूरी तरह तैयार हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता ने भारत को इतिहास रचने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारत के ध्वजवाहक, अनुभवी पैडलर अचंता शरथ कमल ने आईएनएस से बातचीत करते हुए बताया कि हमारी तैयारी वास्तव में बहुत अच्छी है। मैंने अपना सब कुछ दिया है। अगर एक पदक में वह टीटी में भी हमारे लिए बहुत अच्छा होगा।
#ParisOlympic #Olympic #IndianAthelete #Olympic2024 #AchantaSharathKamal #TT #TableTennis #Peris #France