Watch Video: हरितिमा ने किया दुर्ग का श्रृंगार

2024-07-24 39

जैसलमेर शहर में विगत दिनों के दौरान हुई बरसातों से पेड़-पौधों आदि वनस्पति में नया जीवन आया है। इसके साथ ही त्रिकुट पहाड़ी पर अवस्थित सोनार दुर्ग का बाहरी हिस्सा हरियाली से आच्छादित हो गया है। उस पर उगे पेड़ भी दमकने लगे हैं। पीत पाषाणों से निर्मित दुर्ग के इर्द-गिर्द मानो नखलिस्तान बन गया है।

Videos similaires