पट्टाली मक्कल कच्ची (पीएमके) पार्टी ने शुक्रवार को बिजली दरों में हालिया बढ़ोतरी के लिए सत्तारूढ़ द्रमुक पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इसे तुरंत वापस लिए जाने की मांग की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पीएमके अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अंबुमणि रामदास ने पूर्व पीएमके अध्यक्ष जी.के. मणि, विधायकों और पीएमके पदाधिकारियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर द्रमुक पार्टी की निंदा करते हुए नारे लगाए।