केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जगन मोहन रेड्डी को साथ मिला है समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का। जंतर मंतर पर बजट और किसान के मुद्दों को उठाते हुए जगन मोहन रेड्डी का प्रदर्शन जारी है। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव वहां पहुंचे और कहा कि अगर मैं इस धरने के कार्यक्रम में नहीं आता तो मैंने जो फोटो और वीडियो देखें हैं उन पर विश्वास नहीं कर पाता। राजनीति में जो सत्ता पक्ष है उसमें सादगी होना जरुरी है। दुसरे लोगों की बातें सुननी चाहिए, दुसरे लोगों की जान नहीं लेनी चाहिए। अखिलेश यादव ने सत्ता पक्ष पर कई तरह के आरोप भी लगाए जिसमें कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए।
#Akhileshyadav #Akhilesh #UP #uttarpradeshnews #uttarpradesh #AkhileshSaid #UPkhabar #trendingnews #jAGANmOHANrEDDY #YSJaganMohanReddy #jagan #Andhrapradesh #AP #AndhraPradeshNews