Congress के विरोध पर मंत्री Vishwas Sarang ने कहा, “Budget को लेकर नासमझ है कांग्रेस”

2024-07-24 2

मंगलवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश कर किया। निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री हैं। इसपर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस बजट को लेकर नासमझ है। बजट क्या होता है उसका कांग्रेस को कुछ पता नहीं। यह बजट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अच्छा बजट है। यह बजट देश के विकास में नए आयाम स्थापित करेगा।

#Budget2024 #NirmalaSitharaman #AmritKal #StockMarket #BudgetSession #UnionBudget #MiddleClass #SEBI #Tax #GST #IndianEconomy