सागर में 36 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश, 6 इंच बारिश से बाढ़ से हालात, नदी-नाले ऊफान पर
2024-07-24 24
सागर. जिले में लगातार 48 घंटों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से कई गांवों के लिए मुसीबत बन गई है। परासरी नदी के किनारे स्थित बीना ब्लॉक के बिल्धव गांव के हालात बेकबू हो गए हैं।