RJD ने एक बार फिर लगाया आरोप, 'Bihar को मिला Package Northeast Corridor के लिए है'

2024-07-24 8

बिहार का विशेष राज्य का मामला आज भी विधान सभा में गर्माया हुआ है। आरजेडी नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर पुरी तरह से हमलावर है। आरजेडी का कहना है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले ये पहले आरजेडी की पहल थी बाद में नीतीश कुमार की पार्टी की पहल बनीं। यह कहते हुए आरजेडी से बिहार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा आज बिहार के नाम पर जो पैकेज दिया जा रहा है वो असल में नॉर्थ-ईस्ट के लिए है ना की बिहार के लिए। नॉर्थ-ईस्ट को बिहार से जोड़ने के लिए जो प्रयास किया जा रहा है जो कि सराहनीय भी है यह पैकेज इसके लिए है।
#Bihar #Specialpackage #BiharSpecialStatus #BiharNews #visheshrajya #VisheshrajyaBihar #RJD

Videos similaires