Budget पर मंत्री Atishi ने कहा, “मोदी सरकार ने दिल्ली वालों को कुछ नही दिया”

2024-07-23 5

मंगलवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री हैं। इस पर मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली वालों की मांग की थी कि जो टैक्स दिल्ली वाले देते है उसका 5 प्रतिशत टैक्स वापस मिले। मोदी सरकार के बजट में दिल्ली वालों को कुछ नहीं मिला। आज के बजट ने दिखा दिया है कि केंद्र सरकार के पास पैसा है। लेकिन दिल्ली वालों को कुछ नही दिया। केंद्र का अपनी सरकार बचाने के लिए बजट है। इंटर्नशिप के नाम पर 5 हजार रुपये दे रहे हैं। स्वास्थ्य का बजट भी कम कर दिया है। आयुष्मान बजट 3 हजार करोड़ का बजट है। लेकिन दिल्ली में स्वास्थ्य का बजट 9 हजार करोड़ रुपए का है। ये किसान विरोधी है युवा विरोधी है। जिस तरह अंग्रेज देश का पैसा लूट का ले जाते थे उसी तरीके से केंद्र सरकार दिल्ली वालों का पैसा लूट कर रख रही है।

#Delhi #BudgetForViksitBharat #AmritKal #Development #UnionBudget

Videos similaires