Andhra Pradesh और Bihar में सरकार के साथ समझौता चलाने के लिए उस आधार पर पैसा दिया होगा: CM Sukhu

2024-07-23 0

`वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया है । बजट पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, हिमाचल को आपदा के लिए कुछ नहीं मिला है जो बजट आया है उसमें जो आपदा के बाद पीडीएनए (Post-Disaster Needs Assessments) होता है उसकी हमें उम्मीद थी की हमें मिलेगा, लेकिन जो हिमाचल के नाम का उल्लेख हुआ है उसके साथ उत्तराखंड के नाम का भी उल्लेख हुआ है साथ ही सिक्किम के नाम का भी उल्लेख हुआ है उनको असिस्टेंट वर्ड लिखा है और हमको मल्टी लेवल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोग्राम के लिए लिखा है, तो उसको समझना पड़ेगा. जब बाढ़ सिक्किम में आई तो उनको असिस्टेंट देने का वर्ड लिखा है, जब बाढ़ उत्तराखंड में आई तो उनको असिस्टेंट देने का वर्ड लिखा है. उन्होंने कहा, हम इस शब्द पर स्टडी कर रहे हैं पर हम चाहते हैं आपदा में जो हमारा बजट है जो हमने 9 हजार करोड़ का भेजा है वो हमे मिले और इसके अलावा भी मिले. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, आंध्र प्रदेश और बिहार में सरकार के साथ समझौता चलाने के लिए उन्होंने उस आधार पर पैसा दिया होगा

Free Traffic Exchange

Videos similaires