VIDEO: ईमानदारी को सम्मान: कचरे की गाड़ी में फेंक दिया था 5 लाख का हार, सफाईकर्मी की मदद से कूड़ेदान में मिला

2024-07-23 48

चेन्नई. चेन्नई में एक शख्स के घर में उस वक्त परिवार की हालत खराब हो गई, जब पता चला कि लाखों का हार कूड़े के साथ चला गया है। इसके बाद परिवार के मुखिया सफाई कर्मचारी से हीरे का हार खोजने के लिए मदद मांगी। जानकारी के मुताबिक, घटना विरुगमबाक्कम के बीवी राजमन्नार रोड स्थित विंडसर पार्क अपार्टमेंट के रहने वाले देवराज के घर में हुई। बेटी की शादी के लिए पांच लाख का हीरे का हार खरीदा गया था। इस हार को मां अपनी बेटी को गिफ्ट करना चाहती थी। हालांकि एक दिन अचानक यह हीरे का हार गायब हो गया। पूरे घर में इस हार की खोजबीन हुई लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला।

ऐसे में परिजनों ने सोचा शायद हीरे का हार कूड़े के साथ घर से बाहर चला गया है। इसके लिए देवराज ने चेन्नई कॉर्पोरेशन में सफाई का काम करने वाली कंपनी अर्बाशेर से संपर्क किया। इसके बाद सफाई कर्मचारी और ट्रक के ड्राइवर एंथनी सामी कूड़े के ढेर के पास पहुंचा और हीरे के हार को खोजने में मदद करने लगा। कुछ देर की तलाश के बाद आखिरकार हीरे का हार मिल गया और उसे देवराज को सौंप दिया गया। आखिरकार उसकी मेहनत रंग लायी और हार मिल गया।। अब एंथनी की ईमानदारी और मेहनत की जमकर तारीफ हो रही है। चेन्नई की मेयर आर. प्रिया ने सोमवार को उसकी इमानदारी के लिए सम्मानित किया और प्रोत्साहिन राशि दी।

Videos similaires