Budget में Bihar को 26 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज मिलने पर Neeraj Kumar ने कहा, 'सुकून भरी खबर'

2024-07-23 48

लोकसभा में बजट के दौरान 26 हज़ार करोड़ का अनुदान बिहार को मिला है। इसको लेकर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि हमने साफ तौर पर कहा है, की विशेष राज्य का दर्जा अथवा विशेष पैकेज अथवा विशेष सहायता जो हमें जानकारी मिली है उसमें 26000 करोड़ रूपये सड़क निर्माण के क्षेत्र में बिहार को स्वीकृत मिली है। यह सुकून भरी खबर है। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय उच्च पथ विकसित राज्यो के अपेक्षा में हम कम थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जब भारत सरकार के भूतल परिवहन मंत्री थे तो 1365 किलोमीटर राष्ट्रीय पार्क उन्होंने बिहार में बनाया था जो प्रधानमंत्री का जो पैकेज था एक लाख करोड़ रुपए उसमें था और जो पैकेज मिला है यह सुकून भरा खबर है, विशेष दर्जा के लिए मापदंड में बदलाव करना होगा। नीरज कुमार ने कहा, जब पर्वतीय क्षेत्र बिहार में था जब झारखंड एक साथ था उस समय लालू प्रसाद यादव को याद नहीं आया था की विशेष भी कुछ होता है। जब बिहार में आदिवासियों की बड़ी आबादी थी जब बिहार का बंटवारा हो गया और विकास में वह सहायक होगा ।

#NirmalaSitharaman #Budget2024, #UnionBudget2024 #FinanceMinister #Budget 2024 #SpecialPackage #Bihar #BiharPolitics #BiharSpecialPackage