Budget Speech में वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने Bihar समेत पूर्वी भारत के लिए किए खास ऐलान

2024-07-23 17

मंगलवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश कर रही हैं। निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री हैं। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बिहार समेत देश के पूर्वी हिस्से के लिए खास घोषणाएं करते हुए कहा कि पटना पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे, बोधगया-राजगीर, वैशाली और दरभंगा स्पर्श में गंगा नदी पर चौथा दो लेन का ब्रिज बनाया जाएगा। ये दो लेन का पुल 26 हजार करोड़ की लागत से बनेगा।

#Unionbudget2024 #parliamentbudgetsession #financeminister #Nirmalasitharaman #modigovernment3.0 #loksabha

Free Traffic Exchange

Videos similaires