सवा 2 करोड़ का मानदेय बकाया, डेढ़ माह बाद फिर हड़ताल पर ठेका सफाईकर्मी

2024-07-22 40

हिण्डौनसिटी. नगर परिषद में ठेका प्रणाली पर कार्यरत सफाई कर्मचारी 9 माह से बकाया मानदेय की भुगतान की मांग को लेकर डेढ़ माह बाद फिर हड़ताल पर चले गए। ठेका सफाई कर्मियों द्वारा कार्य नहींं करने से सोमवार को शहर में सफाई नहीं होने कचरे के ढेर लग गए। बकाया मानेदय के भुगतान की मांग को लेकर दोपहर में सफाई संवेदकों व ठेका सफाईकर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय प्रदर्शन किया।