Modi सरकार के कल के Budget से Varanasi के किसानों को बड़ी उम्मीदें

2024-07-22 11

23 जुलाई को वित्त मंत्री बजट पेश करने वाली हैं मोदी सरकार के इस बजट पर पूरे देश की निगाहें टिकी है हालांकि देशभर के किसान भी इस बजट पर अपनी निगाहें टिका कर बैठे हैं। इस पर वाराणसी के किसानों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते समय सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की थी, जिसका लाभ किसानों को मिला तो वही उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के किसान काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। उनका कहना है पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त 6000 से 12000 रुपए सालाना किया जाए, छुट्टे पशुओं का भी बंदोबस्त किया जाए जो खेती को बर्बाद करते हैं। साथ ही कृषि उपकरणों पर सब्सिडी दी जाए। बिजली सस्ती की जाए। फसलों का उचित दाम मिले।

#Budget2024 #NirmalaSitharaman #AmritKal #StockMarket #Varanasi #Farmers