मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश होने वाला है। बजट से हर वर्ग और हर सेक्टर के लोगों को उम्मीद है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में केंद्रीय सचिव और अर्थशास्त्री अजय दुआ ने आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी जी ने चुनाव के दौरान गारंटी दी थी जिसे मोदी की गारंटी कहा गया। इसको लेकर बजट में एक्शन भी दिखाना पड़ेगा। ये बजट कृषि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करने वाला होना चाहिए।
#unionbudget #budgetexpectations #modigovernment3.0 #infrastructure #economist