हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

2024-07-22 9

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय
सवाईमाधोपुर.सावन माह के पहले सोमवार को जिले के शिवालय हर-हर महादेव के जयकारे गूंज उठे। मंदिरों में सुबह से भगवान शिव के अभिषेक को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही। भक्तों ने भगवान शिव को धतूरा, फूल, बेलपत्र चढ़ाया और परिवार में सुख समृद्धि व बारिश की कामना की।
जिला मुख्यालय पर बजरिया में नीलकंठ महादेव, शिव मंदिर, हाऊसिंग बोर्ड में भूतेश्वर महादेव मंदिर आदि स्थानों पर सुबह से ही शिवालयों में भगवान शिव की आराधना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भक्तों ने शिवलिंग पर जल व दूध चढ़ाकर अभिषेक किया। ऐसे में वातावरण पूरी तरह से शिवमय हो गया। मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भीड़ रही।