आमजन को नहीं करना पड़े समस्याओं का सामना-कलक्टर डॉ. राजोरिया

2024-07-22 12


प्रतापगढ़. जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने सोमवार को मिनी सचिवालय परिसर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, जल जीवन मिशन, शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं, विभागीय कार्यों और बजट घोषणाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने इस अवसर पर प्रशासनिक एवं कार्यात्मक कार्यों की समीक्षा करते हुए सुनिश्चित किया कि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. राजोरिया ने पीडबल्यूडी, पीएचईडी, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत सहित अन्य विभागों के विभिन्न लक्ष्यों और प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा भी की।
बैठक में पौधरोपण, ट्रांसफॉर्मर, क्षतिग्रस्त सडक़ों, पेच वर्क, सिकल सेल, और एनीमिया निवारण, सेम बच्चों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने निर्देशों की सख्त पालना और कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। उन्होंने एनीमिक महिलाओं और बच्चों को लेकर चर्चा की। बैठक में उन्होंने बताया कि एनीमिया और सेम बच्चे हमारी प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि सही से पहचान और उपयुक्त उपचार उपलब्ध कराने के लिए सभी संभावित प्रयास करें। उन्होंने इस दिशा में गंभीर प्रयास करने के निर्देश दिए, विशेषकर बच्चों के वजन और लंबाई को सही से मापकर उनकी सेहत में सुधार करने के निर्देश दिए।

Videos similaires