Ujjain में सावन के पहले सोमवार को धूमधाम से निकली Baba Mahakal की पहली सवारी

2024-07-22 1

मध्य प्रदेश के उज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से सावन महीने के पहले सोमवार को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकाली गई। बाबा महाकाल चांदी की पालकी में मनमहेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले। महाकाल भगवान की सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप में पूजा-अर्चना के बाद निर्धारित समय 4 बजे से शुरू होकर मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची। यह सवारी महाकाल लोक गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी से होते हुए रामघाट शिप्रा तट पहुंची।

#Madhyapradesh #ujjain #mahakaljyotirling #sawan #sawansomvar #mahakalbhagwansawari

Videos similaires