मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट कल पेश होने वाला है। वाराणसी के छोटे व्यापारियों से आईएएनएस ने बातचीत की। बजट से छोटे व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी कम हो और खाद्य सामग्री का रेट कम हो।
#Unionbudget #modigovernment #budgetexpectations #gst #taxsystem #pmnarendramodi