Supreme Court के Namplate वाले फैसले पर Samajwadi Party ने किया आभार व्यक्त

2024-07-22 1

समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, ‘माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभार व्यक्त करेंगे और धन्यवाद देंगे। माननीय न्यायालय ही अब एक ऐसा स्थान बच गया है जहां लोगों को न्याय मिल पा रहा है क्योंकि सरकार लगातार अन्याय करती जा रही है। जो सरकार ने फैसला लिया वह उचित नहीं था सिर्फ नफरत फैलाने के लिए और सरकार बनाने के जुगाड़ के लिए था, इसके अलावा इस फैसले का कोई औचित्य ही नहीं था क्योंकि यह सरकार नफरत की बुनियाद पर ही चलना चाहती हैं अब देश की अवाम ने अमन और चैन से रहने का मन बना लिया है। नफरत को खत्म करने का मन बना लिया है। न्यायालय ने लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है।

#SamajwadiParty #Nameplate #SupremeCourt #SC #SupremeCourtOfIndia