Bihar के Special status की मांग पर “जो हित में होगा वो करेंगे PM”: Prem Kumar

2024-07-22 0

बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर लोक सभा मे वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने केंद्र सरकार की तरफ से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है। इस पर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार को प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों में 1 लाख 65000 करोड़ का पैकेज दिया है। आगे भी पैकेज दिया जाएगा। जेडीयू के साथियों को हम कहना चाहेंगे कि आप सरकार में हैं। आप लोगों को प्रधानमंत्री से समय लेकर, उनसे मिलकर अपनी बातों को रखना चाहिए। जो बिहार के हित में होगा वह प्रधानमंत्री जी करेंगे।

#PremKumar #BJP #Bihar #SpecialStatus #SupremeCourt #bjpgovernment #NarendraModi