Kanwar Yatra नेमप्लेट के आदेश पर रोक वाले Supreme Court के फैसले का SP ने किया स्वागत

2024-07-22 3

यूपी में कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट को लेकर चल रही सियासी बयानबाजी के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के इस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। सर्वोच्च अदालत के इस फैसले पर प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आया है उसका हम स्वागत करते हैं। यूपी सरकार सांप्रदायिक एजेंडे के तहत ऐसा आदेश लाई थी। वहीं बजट को लेकर कहा कि कल पेश होने वाले बजट में किसान की ओर ध्यान देना चाहिए। उनकी आय कम हो रही है, युवा बेरोगार है और महंगाई बहुत ज्यादा है।

#upgovernement #supremecourt #kanwaryatra #samajwadiparty #abbashaider #unionbudget

Videos similaires