केंद्र की तरफ से आरएसएस शाखा में कर्मचारियों के जाने पर प्रतिबंध हटा जाने पर कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने कहा, यह तो जुगलबंदी है आरएसएस चीफ मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बीच. आरएसएस के मोहन भागवत जी ने कुछ दिन पहले मणिपुर को लेकर सवाल उठाए, फिर भगवान और सुपर ह्यूमन को लेकर सवाल उठा. किसके प्रति यह इशारा था सबको पता है अब उनको ठंडा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस प्रकार के निर्देश निकल रहे हैं पर हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अगर NTA, यूपीएससी, उच्च शिक्षा, उच्च यूनिवर्सिटी आज उनकी दुर्दशा है तो सिर्फ इसलिए ही है क्योंकि आरएसएस और संग के चुने हुए लोग उन संस्थाओं के नेतृत्व में हैं अगर ऐसा ही चलता रहा तो सरकार का कोई भी संस्थान ठीक से नहीं चलेगा.