आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली को खरीद सकते हैं, लोकसभा में बोले Rahul Gandhi

2024-07-22 6

नीट मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, देश को दिख रहा है कि परीक्षा सिस्टम में बहुत सी कमी है. परीक्षा सिस्टम में धांधली की गई है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सबकी कमी गिना दी, लेकिन अपनी नहीं गिनाई. उन्होंने कहा, मुद्दा यह है कि देश में लाखों छात्र हैं जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है और उनका मानना है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखाधड़ी है। लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली को खरीद सकते हैं और यही भावना विपक्ष की भी है। राहुल गांधी ने सवाल पूछते है कहा, "चूंकि यह एक व्यवस्थित मुद्दा है, तो आप इस मुद्दे को ठीक करने के लिए क्या कर रहे हैं?

#rahulgandhi #budget2024 #budgetsession2024 #loksabha #parliament #parliamentsession

Videos similaires