छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में मनाए जा रहे गुरुपूर्णिमा महोत्सव में यूपी सरकार के दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने के आदेश की बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रशंसा करते हुए कहा कि सत्य सामने आना चाहिए। अपने बाप को बाप कहें, न की दूसरे के बाप को, ताकि समाज मे किसी भी प्रकार से झूठ प्रस्तुत ना हो। हमारा कहने का उद्देश्य सिर्फ यह है कि समाज जगाओ, जात पांत मिटाओ, हिंदुओं एक हो जाओ।
#Chatarpur #MadhyaPradesh #DhirendraKrishnaShastri #BageshwerDham #KanwarYatra