Kanwar Yatra नेमप्लेट वाले आदेश को Congress के सांसद ने सही ठहराया

2024-07-21 31

यूपी में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर खाद्य पदार्थों की दुकानों, ढाबों-होटलों पर नेमप्लेट लगाए जाने के आदेश को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान के बाड़मेर से कांग्रेस के सांसद उम्मेदा राम बेनीवाल ने कहा कि नेमप्लेट का फरमान निकालना गलत है लेकिन किसी की आस्था के साथ कोई खिलवाड़ ना करे इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया होगा। यात्रियों की सुरक्षा करना भी सरकार का दायित्व है। दुकानदार अपना रोजमर्रा का काम करते हैं, उनका धंधा भी डिस्टर्ब नहीं होना चाहिए। इस तरह से टारगेट करना तो गलत है लेकिन यात्रियों की सुरक्षा के लिए अगर ऐसा नियम लाया गया है तो यह सही है क्योंकि सरकार की जवाबदेही है सरकार ने सोचा होगा कि कांवड़ यात्रा पर कोई पत्थर न फेंके और न कोई दंगा करे, इसलिए ऐसा नियम लेकर आई है।

#Rajasthannews #congressmp #barmer #ummedarambeniwal #kanwaryatran #upgovernment,

Videos similaires