देश में गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. वाराणसी में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर लाखों लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर लाखो लोग गुरु पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगा कर दान कर रहे है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने गुरु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया.
#Varanasi #DashashwamedhGhat #GangaGhat #GuruPurnima #holy festival #panchang #todaypanchang #ashadhmonth2024panchang