Raebareli में Guru Purnima के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने Ganga Ghat पर लगाई आस्था की डुबकी

2024-07-21 14

रायबरेली में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज श्रद्धालुओं की गंगा घाट पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इतना ही नहीं श्रद्धालुओं ने डलमऊ गंगा घाट सहित अन्य घाटों पर गंगा स्नान किया. माना जाता है की गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. गुरु पूर्णिमा के पर्व के चलते प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.

#Raebareli #Ganga Ghat #Guru Purnima #holy festival #panchang #today panchang #ashadh month 2024 panchang #panchang today #aaj ka panchang 21 July 2024 #ashadh month 2024 #ashadh month 2024 Panchang #todays hindi panchang #shubh aur ashubh muhurat 21 July