सोमवार से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा को लेकर नियमों पर बोले कोई भी धर्म ये नहीं कहता कि झूठ बोलों कोई भी धर्म ये नहीं बताता किसी के साथ धोखा करो कोई भी धर्म ये नही सिखाता चोरी करों फिर चोरी क्यो की जा रही है? छुपाया क्यों जा रहा है? कांवड़ की जो यात्रा है ये बहुत बड़ी तपस्या है, श्रद्धा का विषय है, आस्था का विषय है। साधना का, तप का विषय है। कांवड़ियों के साथ धोखा करना क्यों चाहते हो? मै पूछना चाहता हूं अखिलेश यादव, राहुल गांधी से कि विपक्ष के सारे नेता कई साल से चिल्ला रहे थे अपनी पहचान बताओ जातीय जनगणना करो अब नाम बताने में दिक्कत है? जवाब दें। हवाई जहाज में जायो आप को आइडेंटी कार्ड दिखाना होता है रेल में जाएं तो आईडी दिखाना पडता है किसी होटल में आप रुको आईडी दिखाना पडता है तो अगर आप दुकान खोल रहे है तो उसमें आप झूठ क्यों बोलना चाहते है?
#AcharyaPramodKrishnam #UPPolice #KanwarYatra #LordShiv #Saavan #Devotees