Giriraj Singh के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “भारत का मुसलमान वतन परस्त है”

2024-07-20 6

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं ऐसा मानता हूं कि मुसलमान इस देश के नागरिक हैं मुसलमान को इस देश के निर्माण और इस देश को विश्व गुरु बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। मैं ऐसा मानता हूं हिंदुस्तान का मुसलमान वतन परस्त है। उसे पर शक नहीं किया जाना चाहिए। अपवाद हर जगह है। फिर भी तमाम हिंदुस्तान के भाई बहनों से मैं दरखास्त करना चाहता हूं, इस्लाम में कहा गया है जिस मुल्क में रहो उसके कायदे कानून मानना आपका फर्ज है। इसलिए मुझे इसलिए कहने में कोई भी संकोच नहीं है जो हिंदुस्तान में पैदा हुआ है हिंदुस्तान में ही मारेगा। हर वह इंसान जो हिंदुस्तान की मिट्टी से बना है और इस देश से प्यार करता है।

#AcharyaPramodKrishnam #HinduMuslimPolitics #GirirajSingh CommunalPolitics

Videos similaires